भाषा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


भाषा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

39. 'मैथली' में साहित्य सृजन करने वाला रचनाकार कौन है?
(A) विद्यापति
(B) भारतेन्दु
(C) सरहपाद
(D) अज्ञेय
उत्तर- (A)

40. पूर्वी राजस्थानी का एक अन्य नाम है।
(A) मेवाती
(B) ढूँढाड़ी
(C) मारवाड़ी
(D) मालवी
उत्तर- (B)

41. निम्नलिखित में से किस बोली में कृष्ण काव्य और रीतिकालीन साहित्य का सृजन हुआ?
(A) अवधी
(B) भोजपुरी
(C) ब्रजभाषा
(D) कौरवी
उत्तर- (C)

42. गोस्वामी तुलसीदास की रचना 'कवितावली' किस भाषा की रचना है?
(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) मैथली
(D) बुन्देली
उत्तर- (B)

43. शकुन्तला नाटक का खड़ी बोली में अनुवाद किसने किया?
(A) राजा शिवप्रसाद 'सितारे हिन्द'
(B) राजा लक्ष्मण सिंह
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) गिरिधर दास
उत्तर- (B)

44. खड़ी बोली कहाँ बोली जाती है?
(A) झाँसी
(B) कानपुर
(C) मेरठ
(D) अलीगढ़
उत्तर- (C)

45. खड़ी बोली के लिए सुनीति कुमार चटर्जी ने किस शब्द का प्रयोग किया है?
(A) जनपदीय हिन्दुस्तानी
(B) वर्नाक्युलर हिन्दुस्तानी
(C) कौरवी
(D) रेख्ता
उत्तर- (A)

46. किस क्षेत्र की बोली को 'काशिका' कहा गया है?
(A) बाँसवाड़ा
(B) आरा-भोजपुर
(C) बनारस
(D) मगध
उत्तर- (C)

47. पश्चिमी हिन्दी किस अपभ्रंश से विकसित है?
(A) प्राकृत
(B) मागधी
(C) शौरसेनी
(D) अर्द्धमागधी
उत्तर- (C)

48. निम्नलिखित में से कौन-सी द्रविड़ परिवार की भाषा है?
(A) उड़िया
(B) बांग्ला
(C) असमिया
(D) कन्नड़
उत्तर- (D)

49. पश्चिमी हिन्दी की सर्वाधिक प्रमुख बोली इनमें से कौन-सी है?
(A) ब्रजभाषा
(B) खड़ी बोली
(C) बुन्देली
(D) बाँगरू
उत्तर- (A)

50. ब्रजभाषा किस अपभ्रंश से विकसित है?
(A) शौरसेनी
(B) मागधी
(C) अर्द्धमागधी
(D) पैशाची
उत्तर- (A)

51. खड़ी बोली का प्रयोग सबसे पहले किस पुस्तक में हुआ?
(A) भक्तिसागर
(B) सुखसागर
(C) काव्यसागर
(D) प्रेमसागर
उत्तर- (D)

52. 'खड़ी बोली' का दूसरा नाम है।
(A) मगही
(B) कौरवी
(C) हिन्दुस्तानी
(D) बघेली
उत्तर- (B)

53. 'रामचरितमानस' किस भाषा में लिखी गई?
(A) ब्रज
(B) भोजपुरी
(C) अवधी
(D) मागधी
उत्तर- (C)

54. हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है।
(A) पूर्वी हिन्दी
(B) पश्चिमी हिन्दी
(C) पहाड़ी हिन्दी
(D) राजस्थानी हिन्दी
उत्तर- (A)